गाजीपुर एसपी ने किया कई थानाध्यक्षों का स्थानांतरण, कृष्ण प्रताप सिंह होंगे बहरियाबाद थानाध्यक्ष

गाजीपुर जनपद मे पुलिस अधीक्षक डॉ.ईरज राजा ने जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए 17 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जिसमें पुलिस लाइन से निरीक्षक राज नारायण को प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल की जिम्मेदारी मिली है, निरीक्षक राजू को जो कि पहले प्रभारी निरीक्षक सुहवल थे अब प्रभारी निरीक्षक थाना करीमुद्दीनपुर की जिम्मेदारी दी गई है, प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर वीरेंद्र कुमार को निरीक्षक डायल 112 बनाया गया है,निरीक्षक राजेश कुमार जो की प्रभारी निरीक्षक डायल 112 उन्हें अतिरिक्त निरीक्षक थाना मोहम्मदाबाद की जिम्मेदारी दी गई है, पुलिस लाइन से निरीक्षक अशेष नाथ को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडे को प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी बनाया गया है, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक यशवंत सिंह को विवेचना सेल में भेजा गया, निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से विवेचना सेल, निरीक्षक सुरेश कुमार जो की क्षेत्राधिकार कार्यालय नगर साइबर विवेचना में तैनात थे उन्हें साइबर थाने की जिम्मेदारी मिली है, प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ से उप निरीक्षक कमलेश कुमार को थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर की जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष बहरियाबाद, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल जो कि थानाध्यक्ष बहरियाबाद में तैनात थे उन्हें थाना एचडी भेजा गया, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज को थानाध्यक्ष नगसर हॉल्ट से पुलिस लाइन गैर जनपद स्थानांतरण पर रवानगी हेतु, उप निरीक्षक ओमप्रकाश जो की चौकी प्रभारी खुदाई पूरा थाना कोतवाली को थाना अध्यक्ष नगसर हॉल्ट, उप निरीक्षक विजय कुमार जो कि पुलिस लाइन में तैनात थे चौकी प्रभारी खुदाईपुरा थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मंडी समिति थाना जंगीपुर, उप निरीक्षक शैलेश कुमार राय को जो कि पुलिस लाइन में तैनात थे वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना करीमुद्दीनपुर बनाया गया है।देखे सूची”