Uncategorized

पति को दुबई जाना पड़ा भारी, पत्नी ने अपने चचरे देवर से किया इश्क़, ढ़ाई साल बाद पति आया तो करवाया शादी

*पति को दुबई जाना पड़ा भारी,पत्नी ने अपने चचेरे देवर से किया इश्क़, ढ़ाई साल बाद पति आया तो करवाया देवर से शादी*

ग़ाज़ीपुर के कासिमाबाद तहसील के इंदौर गांव से निकल कर आया है. जहां के रहने वाला एक शख्स जिसकी एक छोटी बच्ची भी है और वह अपनी परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए दुबई गया था कमाने और इधर उसकी पत्नी चचेरे देवर से दिल लगा बैठी और जब पति दुबई से आया बावजूद इसके पत्नी साथ में नहीं रहती थी और अचानक एक रात दोनों इश्क फरमाते पकड़े गए. इसके बाद परिवार के लोगों और पति ने पत्नी की शादी उसके चचेरे देवर से कर दिया और पंचायत के माध्यम से पूरी जिम्मेदारी दोनों पर सौंप दिया,मामला कासिमाबाद थाना क्षेत्र के इंदौर गांव का है जहां के रहने वाले प्रमोद जिनकी शादी भी हो चुकी थी और उनकी एक बच्ची भी थी. साथ ही एक बहन की अभी शादी करनी थी इन सभी चीजों को देखते हुए साथ ही पत्नी और बच्ची के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर करीब ढाई साल पहले दुबई कमाने चले गए और ढाई सालों तक प्रतिमाह कमाई का पैसा अपनी पत्नी और मां के पास भेजता था जिससे कि उन लोगों को कोई कमी ना हो और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी दरमियान करीब डेढ़ माह पहले प्रमोद दुबई से वापस आए लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी का व्यवहार उनके प्रति काफी बदल चुका था। पत्नी कोई बातचीत नहीं करती थी और पति जब बातचीत करने का प्रयास करता था तब वह अपना तबीयत खराब होने का बहाना बनाती थी”प्रमोद की मां ने देखा… उनकी बहू उनके पट्टीदार के लड़के समीर के साथ रासलीला रचा रही थी,
करीब एक सप्ताह पूर्व प्रमोद उनकी बेटी और पत्नी अपने कमरे में सोए हुए थे और इसी रूम में रात लगभग 12:00 बजे के आसपास उनकी पत्नी उनके कमरे से निकलकर घर के बाहर चली गई और घर के बाहर निकलता हुआ प्रमोद की मां ने देखा.  उनकी बहू उनके पट्टीदार के लड़के समीर के साथ रासलीला रचा रही थी. इसके बाद मां ने इसकी जानकारी प्रमोद के साथ ही आसपास के लोगों को दिया और दोनों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
इस दौरान पंचायत हुई और पंचायत में भी प्रमोद की पत्नी ने चचेरे देवर के समीर के साथ ही रहने की राजी हुई। तब परिवार के लोग के साथ ही गांव वाले और खुद महिला का पति प्रमोद अपनी पत्नी की शादी अपने चचेरे भाई समीर से करना ही उचित समझा और दोनों की शादी पास के ही मंदिर में कर देने के बाद करीब 4 दिन के बाद अचानक उसकी पत्नी पास के ही एक तालाब में लोगों के ताने से तंग आकर जान देने चली गई. हालांकि लोगों ने उसे देख लिया और समय रहते बचा लिया,
पूर्व पति प्रमोद ने भी अपनी पत्नी को कानूनी रूप से भी तलाक देने की सहमति पंचायत के बीच में सुनाया
उसके बाद एक बार फिर से गांव में पंचायत हुई पंचायत में पता चला कि समीर जिसकी शादी कुछ दिनों पहले हुई थी अब उसे नहीं रखना चाहता था। लेकिन पंचायत दोनों को फैसला सुनाते हुए एक साथ रहने का फरमान सुना दिया. इस दौरान पूर्व पति प्रमोद ने भी अपनी पत्नी को कानूनी रूप से भी तलाक देने की सहमति पंचायत के बीच में सुनाया. जिसके बाद दोनों एक साथ रहने को तैयार हुए साथ ही महिला अपनी बच्ची को भी साथ ले गई. इसके बाद अब प्रमोद एक एक बार फिर अपनी पत्नी और बच्ची को गवाने के बाद अकेला हो गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!