मुहर्रम व जुलुस मे अशांति फैलाने वाले 15 युवकों का शांतिभंग मे पुलिस ने किया चालान

मोहर्रम व जुलूस में अशांति फैलाने वाले 15युवकों का शांतिभंग में हुआ चालान
👉मऊ जनपद के दोहरीघाट मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मोहर्रम की अलम जुलूस के दौरान बड़हलगंज क्षेत्र से आए 15 युवकों ने शराब के नशे में जुलूस में अशांति फैलाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 15 युवकों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जिसमें आरिफ खान, रशीद खान, पप्पू यादव, नौशाद, आरजू, छोटू, रतन, अज्जू जफर, आसिफ अली सहित पंद्रह लोगों का चालान हुआ।थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान निगरानी लगातार की जा रही हैं।बड़हलगंज से आए कुछ युवक नशे की हालत में उपद्रव करने लगे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि सभी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी अप्रिय गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।