Uncategorized

मुहम्मदाबाद क्षेत्र मे यूनुस मेमोरीयल हॉस्पिटल मे मुफ्त जांच, मुफ्त परामर्श

*गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में यूनुस मेमोरियल हॉस्पिटल में 17/07/2025 दिन बृहस्पतिवार को डॉक्टर फैज द्वारा नाक, कान और गले की मुफ्त जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में नाक से सांस न आने, कान बहने, सुनाई कम देने और कान के परदे में छेद होने जैसी समस्याओं का मुफ्त इलाज और परामर्श प्रदान किया जा रहा है*

*शिविर के विवरण:*

– *मुफ्त जांच*: नाक, कान और गले की मुफ्त जांच की जा रही है।
– *मुफ्त परामर्श*: अनुभवी डॉक्टर फैज द्वारा मुफ्त परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
– *समस्याओं का समाधान*: नाक से सांस न आने, कान बहने, सुनाई कम देने और कान के परदे में छेद होने जैसी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

*इन सब रोगों का मुफ्त दूरबीन द्वारा जांच होगी*

– *स्वास्थ्य सेवाएं*: मोहम्मदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना।
– *जागरूकता*: लोगों को नाक, कान और गले की समस्याओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें समय पर इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित करना।

*आप कैसे लाभ उठा सकते हैं:*

– *शिविर में आएं*: यूनुस मेमोरियल हॉस्पिटल में आकर मुफ्त जांच और परामर्श का लाभ उठाएं।
– *अपने परिजनों को भी लाएं*: अपने परिवार के सदस्यों को भी शिविर में लाकर उनका मुफ्त इलाज और परामर्श कराएं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ. नुजहत खान:- हर रविवार,बुधवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!