करंट के चपेट मे आने से तीस वर्षीय युवक की मृत्यु

गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के लोहवा गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 30 वर्षीय कमलेश उर्फ उमेश यादव की विद्युत प्लग लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने घर में सोमवार की देर शाम प्लग लगा रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें गंभीर हालत में मऊ के फातिमा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
*घटना के विवरण:*
– *मृतक:* कमलेश उर्फ उमेश यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी लोहवा गांव
– *मृत्यु का कारण:* विद्युत प्लग लगाते समय करंट लगना
– *घटना का समय:* सोमवार की देर शाम
– *परिजनों की स्थिति:* परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक की लहर है
*पुलिस कार्रवाई:*
– *शव का पोस्टमॉर्टम:* पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
– *तहरीर के आधार पर कार्रवाई:* बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि विद्युत प्लग लगाते समय युवक की मौत की तहरीर मिली है, और तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है