गाजीपुर मुठभेड़ में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गाजीपुर मुठभेड़ में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित…..
गाजीपुर बुधवार को जंगीपुर पुलिस से मुठभेड़ में घायल बदमाश शिवम् चौहान जिला अस्पताल से हुआ फरार। महकमे में हड़कंप तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित।

थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/25 धारा 309(4), 317(2) BNS व मु0अ0सं0 136/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 Arms Act में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान नि0 चैनपुर थाना रानीपुर जपनद मऊ का इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर के आर्थो सर्जिकल वार्ड बेड नं0 12 पर चल रहा था।
उक्त अभियुक्त की सुरक्षा ड्यूटी थाना जंगीपुर पर नियुक्त आरक्षीगण
(i) का0 प्रभुनन्दन पासवान PNO 182301621
(ii) का0 शिवगोविन्द PNO – 192300865
(iii) का0 सोनू सरोज PNO 212300673 की लगाई गयी थी।
दिनांक 11.07.2025 को समय 23.20 बजे जरिये दूरभाष का0 शिवगोविन्द द्वारा थानाध्यक्ष जंगीपुर को अवगत कराया गया कि इलाज करा रहा अभियुक्त शौचालय के अन्दर से चकमा दे कर पीछे खिडकी के रास्ते से भाग गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में 1. शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर जपनद मऊ 2.का0 प्रभुनन्दन पासवान PNO 182301621 3.का0 शिवगोविन्द PNO 192300865 4. का0 सोनू सरोज PNO 212300673 नियुक्त थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध *मु0अ0सं0 516/25 धारा 261/262 बीएनएस* थाना कोतवाली गाजीपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जिन 03 आरक्षियों की लापरवाही प्रतीत हो रही है, उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। टीमों का गठन कर भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।




