गाजीपुर मोहम्मदाबाद मे 45 रुपय के विवाद में दुकानदार ने ग्राहक पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

गाजीपुर मोहम्मदाबाद 45 के विवाद में खूनी वार: दुकानदार ने ग्राहक पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर*
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर मे मामूली 45 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार की शाम को हिंसक रूप ले लिया जब मोहम्मदाबाद नगर क्षेत्र में एक दुकानदार ने एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में घायल व्यक्ति को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मेराज राइनी पुत्र गुड्डू राइनी का स्थानीय निवासी तबारक उर्फ़ पहेटी से 45 रुपये को लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मेराज ने अचानक तबारक पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल तबारक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी इलाज किया
घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान के आधार पर आरोपी मेराज के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है।