गाजीपुर बहादुरगंज नगर पंचायत मे सफाई नायक की किया निलंबित

गाजीपुर बहादुरगंज में सफाई नायक अशोक कुमार दास को चेयरमैन के घर सफाई कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर पंचायत कार्यालय से 10 बोतल एसिड और 5 डब्बा टॉयलेट क्लीनर चेयरमैन के घर भेजे थे। यह कार्रवाई सभासद नौशाद अयान की शिकायत पर की गई है।
*निलंबन की वजहें:*
– *पद का दुरुपयोग*: अशोक कुमार दास ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी संसाधनों का उपयोग निजी कार्यों के लिए किया।
– *भ्रष्टाचार*: उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय से सामग्री चोरी की और चेयरमैन के घर भेजी।
– *अनुशासनहीनता*: उनकी इस कार्रवाई से नगर पंचायत की छवि खराब हुई है
*नगर पंचायत की कार्रवाई:*
– *निलंबन*: अशोक कुमार दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
– *जांच*: मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– *कर्मचारियों के लिए आईना*: यह कार्रवाई अन्य कर्मचारियों के लिए एक सबक है कि वे अपने पद का दुरुपयोग न करें और अनुशासन का पालन करें।




