Uncategorized

जिलाधिकारी के आदेशानुसार पर एसडीएम ने कई वर्षो से कब्जा पर चलवाया बुलडोजर अतिक्रमण करने वालो को सख्त निर्देश

*जिलाधिकारी के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी ने कई वर्षो से कब्जे पर चलावाया बुल्डोज़र, अतिक्रमण करने वालों को सख्त निर्देश

गाजीपुर जनपद के कठवामोड बाजार में शनिवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी पुलिस बल और विभागीय अधिकारियों के साथ बाजार पहुंचीं। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हमेशा लगने वाले जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
एसडीएम हर्षिता तिवारी और एनएचएआई के सहायक अभियंता श्रीराम ने पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मियों के साथ पैदल मार्च कर अतिक्रमण की पहचान की। इसके बाद बाजार में कई दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से बनवाई गई दीवारों और फुटपाथ पर रखे सामान को जेसीबी मशीन से हटवाया गया। इस अभियान के दौरान बाजार में हलचल मच गई।
शनिवार और मंगलवार को कठवा मोड़ बाजार में लगने वाले ग्रामीण सब्जी बाजार को भी सड़क से हटाकर किनारे लगाने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे जाम की समस्या में सुधार होगा। लंबे समय से कठवा मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता था, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती थी।अभियान के दौरान एसडीएम हर्षिता तिवारी ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था और बाजार की स्वच्छता व सुंदरता को बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी,प्रशासन द्वारा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि एक-दो दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कार्रवाई के समय थाना नोनहरा प्रभारी, पुलिस बल, एनएचएआई के अधिकारी तथा नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!