Uncategorized

उर्दू/ हिंदी का प्रसिद्ध कलमकार आसी युसूफपुरी हसरत मोहानी 2025 ई. सम्मान से सम्मानित

“उर्दू/हिंदी का प्रसिद्ध क़लमकार- आसी यूसुफ़पुरी हसरत मोहानी 2025 ईसवी सम्मान से सम्मानित”
————————————

ग़रीब शक्ति समिति के तत्वधान में फ़ख़रुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी लखनऊ द्वारा
भारत रत्न माननीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर गत दिनों यूसुफपुर जमालपुर स्थित ख़ाक लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में नगर के लोकप्रिय युवा चेयरमैन श्री रईस अहमद जी के हाथों उर्दू हिंदी के मशहूर रचनाकार सरफ़राज़ अहमद आसी यूसुफ़पुरी एवं ग़ाज़ीपुर के प्रसिद्ध शायर बादशाह राही को साहित्य सेवा के लिए ‘हसरत मोहानी सम्मान पत्र’ के साथ कमेटी के प्रतीक चिन्ह वाले अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात मुशायरा व कवि गोष्ठी का दौर चला जिसमे विशेष रूप से श्री सुमन यूसुफपुरी, आरिफ फेमस, रियाज़ मुहम्मदाबादी, आसी यूसफपुरी, बादशाह राही, अहकम ग़ाज़ीपुरी, आकिब सलेमपुरी, कलीम यूसुफपुरी, वकील अरक़म , फ़ैयाज़ अंसारी, डॉक्टर ज़फर असलम, खालिद ग़ाज़ीपुरी, मंसूर हसन लखनवी, चँचल यूसुफपुरी इत्यादि ने काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर ज़फर असलम साहब व ख़ालिद ग़ाज़ीपुरी साहब ने की संचालन नगर के युवा शायर श्री इरशाद ख़लीली ने किया तथा मुख्य अतिथि के रुप में नगर अध्यक्ष श्री रईस अहमद साहब उपस्थित रहे।

अन्त में ग़रीब शक्ति समिति के अध्यक्ष मंसूर हसन खां ने सभा मे उपस्थित लोगों का अभिवादन-अभिनन्दन के साथ सभी लोगो को ही भोजन करा कर शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!