Uncategorized

मोहम्मदाबाद पुलिस टीम ने चोरी के केबल और अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, गाजीपुर महोदय के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 16.05.2025 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/ में मामूर होकर चोरी की घटना व अनावरण एंव रोकथाम अपराध के सम्बन्ध में रात्रि गश्त करते हुए कस्बे में मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि एक व्यक्ति एक बोरे में कुछ सामान लिए ग्राम बैजलपुर शिव बारात चबुतरा के पास खड़ा है ,वह चोर है । बोरे में चोरी का सामान है। उसके पास तमन्चा भी है। इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वालों द्वारा सिखलाये हुए तरिके से मुखबीर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हूए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम बुधिराम पुत्र रामप्रवेश राम निवासी रायपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष बताया व तथा हाथ में लिये बोरे में 63 फीट केबल चोरी का सम्बंधित मु0अ0सं0 148/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बरामद हुआ तथा जामा तलाशी से पकड़े गये व्यक्ति के पहने हुए पैन्ट के दाहिने फेटे से खोसा हुआ एक तमन्चा .315 बोर बरामद हुआ। तथा पहने हुये पैन्ट की बायीं जेब की तलाशी से एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ । कड़ाई से पूछा गया तो बुधिराम उपरोक्त ने बताया कि मैं मै कई बार कस्बे मे चोरी किया व चोरी का सामान बेच दिया इस बार भी चोरी कर बेचने के ताक में था की आप लोग पकड़ लिए। तथा अपनी जान माल की सुरक्षा के लिये असलहा अपने पास रखता हूँ । पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए दिनांक 16.05.2025 समय 02.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के संबमन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
बुधिराम पुत्र रामप्रवेश राम निवासी रायपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष

1.मु0अ0सं0 114/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 148/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
3.मु0अ0सं0 149/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –

1. प्रभारी निरीक्षक श्री राम सजन नागर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
2. उ0नि0 श्री हरीश चन्द्र सिंह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
4. का0 अश्वनी कुशवाहा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
5. का0 उदय नारायण थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
6. का0 राजेन्द्र कुमार थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
7. का0 नवनीत कुमार थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!