Uncategorized

मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिसद मे बोर्ड बैठक गरमाई, अधिशासी अधिकारी स्वकर मामले में कर रहे हैं मनमानी सभी सभासद ने किया विरोध

*मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक गरमाई,अधिसासी अधिकारी स्वकर मामले में कर रहे हैं मनमानी सभी सभासदों ने किया विरोध*

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में आज बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के सभी सभासद, चेयरमैन रईस अंसारी, अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव और मोहम्मदाबाद विधायक प्रतिनिधि जलालुद्दीन खान मौजूद रहे। बैठक की कार्यवाही स्वकर, नामांतरण शुल्क और नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चली, सभी सभासदों ने स्वकर की वर्तमान दरों को अधिक बताते हुए आम जनता पर पड़ रहे आर्थिक भार का मुद्दा उठाया। इस पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा स्वकर की दर में कमी का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके, इसी क्रम मे सभासद कैफ अंसारी ने नामांतरण शुल्क को लेकर विरोध करते किया। सभी सभासदों ने एक मत होकर नामांतरण शुल्क में लगने वाली लेट फीस और पेनाल्टी को अनुचित बताया और इसे समाप्त करने की मांग रखी। सभासदों का कहना था कि कई बार लोग नामांतरण कराने में विलंब कर बैठते हैं, ऐसे में उन पर भारी पेनाल्टी लगाना उचित नहीं है। बोर्ड ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।इसी क्रम मे सभासद यूनियन अध्यक्ष ममसाद अंसारी ने विधायक प्रतिनिधि पर निशाना साधते हुए कहा की नगर मे विधायक निधि से कोई भी कार्य अबतक नहीं हुआ है इसी क्रम मे विधायक प्रतिनिधि जलालूद्दीन खान ने चुप्पी साधते हुए कहा की लिखित रूप से अपना प्रस्ताव दीजिये,मौके पर ममसाद अंसारी ने बैठक मे नगर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था और बरसात से पहले सभी नालों की सफाई कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि नाले साफ नहीं हुए तो बरसात में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। इसके साथ ही बाजार में लगने वाले भीषण जाम की समस्या पर भी चिंता जताई और बाजार क्षेत्र में नो-इंट्री व्यवस्था लागू करने की मांग की। उनका कहना था कि जाम की समस्या से आमजन और व्यापारी दोनों परेशान हैं, इसलिए प्रशासन को इस दिशा में तत्काल कदम उठाना चाहिए।बैठक के दौरान कुछ सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए और जनहित के कार्यों में तेजी लाने की मांग की। अंत में चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने सभी सभासदों को भरोसा दिलाया कि सभी मुद्दों और मांगों पर शीघ्र कार्यवाही कराई जाएगी और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!