गाजीपुर के थाना दुल्लहपुर परिसर पर बड़ा मंगलवार के मौके पर शरबत वितरण किया गया, पुलिस ने पेश किया समाजसेवा का उदाहरण

दुल्लहपुर थाना परिसर में बड़े मंगलवार के मौके पर मीठे शरबत वितरण, पुलिस ने पेश किया समाजसेवा का उदाहरण
दुल्लहपुर। मंगलवार को बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर दुल्लहपुर थाना परिसर भक्ति और सेवा के रंग में रंगा नजर आया। थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा भव्य प्रसाद वितरण एवं ठंडे मीठे जल का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को प्रसाद और शीतल जल वितरित कर पुण्य अर्जित किया।
तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच जब राहगीर पसीने से लथपथ होकर गुजर रहे थे, तभी थाना गेट के सामने प्रसाद और ठंडे पानी की व्यवस्था पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिसकर्मियों ने मुस्कान और सेवा भाव के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।
थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, धार्मिक आस्था और जनसंपर्क को मजबूत करने का माध्यम होते हैं। पुलिस वर्दी तक सीमित नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में आमजन के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर थाना और चौकी के समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और भक्तिमय वातावरण में सेवा कार्य कर पुलिस का मानवीय चेहरा उजागर किया।
लोगों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी पहल हर जगह होनी चाहिए, जिससे पुलिस और जनता के बीच सौहार्द का वातावरण और सशक्त हो सके।




