गाजीपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व बाबू बालेश्वर लाल जी के 68वी पुण्यतिथि पर हुई बैठक

गाजीपुर जनपद मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 68वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका एवं संगठन के इतिहास पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडे एवं दरोगा पांडे ने की। संचालन महामंत्री विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवकुमार पांडे रहे। मंडल अध्यक्ष विंदेश्वरी जी समेत विभिन्न तहसीलों के अध्यक्ष व पत्रकार साथी उपस्थित रहे। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के संघर्ष और संगठन के प्रति समर्पण को याद किया। बताया गया कि बाबू जी ने 08 अगस्त 1982 को बलिया जनपद के गड़वार कस्बे से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की थी। उनका जन्म 01 जनवरी 1930 को बलिया जनपद के रतसर गांव में हुआ था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ से एम.ए. उपाधियां प्राप्त कर शिक्षा व पत्रकारिता में सक्रिय रहे। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को पहचान और स्वाभिमान दिलाने का संकल्प लिया और जीवनपर्यंत इसके लिए संघर्षरत रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संगठन को प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में बाबू जी का अमूल्य योगदान रहा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।