बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर विद्युत मरम्मत कर रहे बृजनाथ 45 वर्ष की, करंट के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत गाँव मे मचा कोहराम

गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित सीधाघर घाट गांव के पास सोमवार की दोपहर बिजली की चपेट मे आने से एक दर्दनाक हादसा हो गया, 45वर्षीय बृजनाथ साहनी जो वर्षों से गांव में बिजली की छोटी-मोटी मरम्मत कर के अपना पेट पालता था जो वर्षो से लोगों की मदद करता आ रहा था, बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति के घर बिजली बाधित हो गई थी, जो की मदद की आस में लोग बृजनाथ के पास पहुंचे और बिना सटडाउन और किसी सुरक्षा उपकरण के बिना बृजनाथ पुराने यूनियन बैंक के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए और जैसे ही तार जोड़ने लगे उसी दौरान बिजली बहाल हो गई, करंट की तेज चपेट में आने से उन्हें संभालने का मौका तक नहीं मिला, देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहरा मच गया ग्रामीणों ने दौड़ते हुए पहुंचे!
और आनन फनन में बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और शव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी बृजनाथ की ज़िन्दगी गरीबी संघर्ष और आत्म सम्मान से भरी नसे की आदत के बावजूद वह गांव में बिजली सुधार कर पेट पालते थे उनका परिवार पत्नी और दो बेटे प्रदेश में मजदूरी कर रहे हैं गांव में बृजनाथ अकेले रहते थे घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार पाण्डे मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथी साथ ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर रहे है,,,