अवैध असलहे के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में पहले से वांछित था राजन यादव

गाजीपुर जनपद की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के दिशा-निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.05.2025 को दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सरैया गाँव के पास पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजन यादव पुत्र स्वर्गीय छत्रधारी यादव निवासी कोटवा थाना सादात जनपद मऊ को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस की जांच में पता चला कि अभियुक्त राजन यादव पर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध असलहे रखना व सरकारी आदेश की अवहेलना आदि शामिल हैं। अभियुक्त के खिलाफ थाना दुल्लहपुर और कोतवाली, सादात थाने में मामले दर्ज हैं।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में शामिल रहे
SO कृष्ण प्रताप सिंह
उ0नि0 सर्वजीत यादव
का0 शिवशंकर राजभर
का0 अजीत रघुवंशी
का0 पंकज कुमार