Uncategorized

नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद बोर्ड बैठक मे सभी सभासदो ने किया हंगामा

नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद में बोर्ड बैठक संपन्न, सड़क, नाली और स्वकर संबंधी मुद्दों पर हुआ मंथन सभासदो ने किया विरोध
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन रईस अंसारी तथा अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव द्वारा की गई, जिसमें नगर के लगभग सभी वार्डों के सभासदगण उपस्थित रहे। इस बैठक में नगर के विकास और नागरिक समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। विशेष रूप से सड़क, जल निकासी (नाली), स्वच्छता और पेयजल से संबंधित समस्याओं को उठाया गया। सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को सामने रखते हुए उनका शीघ्र समाधान करने की मांग की।
इस दौरान नगर के लगभग सभी सभासद अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नगर पालिका द्वारा लगाये गये स्वकर का विरोध करते नजर आये

उनका कहना था कि इस कर को कम किया जाय

पिछले सत्र के बचे हुए लगभग छः करोड़ को नगर के सभी वार्डों में खर्च करने की मांग भी किये

स्वकर और कर निर्धारण का मुद्दा:
बैठक में स्वकर (House Tax / संपत्ति कर) की वर्तमान स्थिति पर भी विचार किया गया। नगर पालिका द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025-26 के लिए कर निर्धारण में पारदर्शिता लाई जा रही है
स्वकर दरों की समीक्षा: पुराने दरों को अपडेट करते हुए नई स्लैब प्रणाली लाने की योजना बनाई

अंत में चेयरमैन ने सभी सभासदों को आश्वस्त किया कि नगर के विकास में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और प्रत्येक समस्या का समाधान नियमानुसार तथा प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!