चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल बालापुर के होनहार बच्चों ने किया दसवीं की परीक्षा में नाम रोशन

*चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल, बालापुर के होनहारों का धमाका — दसवीं की परीक्षा में मचाई धूम*
*गाजीपुर।* मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत बालापुर स्थित चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस बार भी बोर्ड परीक्षा में कमाल कर दिया। दसवीं के नतीजों में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का सर गर्व से ऊँचा कर दिया।
आशीष यादव ने 91%, प्रिंस यादव ने 91.66% और निशु शर्मा ने 92.17% अंक हासिल कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया।
बच्चों की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे गांव और स्कूल परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने मिठाइयां बांटीं और बच्चों को गले लगाकर शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा — “हमारे बच्चों ने फिर साबित कर दिया कि चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल किसी से कम नहीं। मेहनत और लगन से गांव के बच्चे भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।”
ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस कामयाबी पर गदगद होकर कहा — “बालापुर के बच्चे एक दिन जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगे।”