परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.03.2025 को उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडियट 2025 की परीक्षा में शान्ति निकेतन इ0का0 बरही,गाजीपुर में केन्द्र व्यवस्थापक प्रकाश चन्द्र दुबे,स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्री जनार्दन सिंह कुशवाहा,वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक श्री आलोक सिंह एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अंशल कुमार उपनिबन्धक, उ0प्र0 कोआपरेटिव, गाजीपुर के द्वारा निरीक्षण के दौरान ,कक्ष सं0 – 12 में अनुक्रमांक -1252098774 धीरज राज पुत्र शिवनाथ राम निवासी ग्रा0 व पो0-मनोहरपुर वक्सर, महिला विहार – 802123, के स्थान पर कृष्णा मौर्या पुत्र ईश्वरचन्द्र मौर्य निवासी ग्रा0 व पोस्ट रायपुर वाघपुर, थाना मरदह गाजीपुर परीक्षा देते हुए पाया गया। जिसमें थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/2025 धारा 13(2) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) विधियेक, 2024 पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
कृष्णा मौर्या पुत्र ईश्वरचन्द्र मौर्य निवासी ग्रा0व पोस्ट रायपुर,वाघपुर,थाना मरदह गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 अवधेश राय मय हमराह थाना मरदह जनपद गाजीपुर