मोहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा एक दर्जन वारंटीयों को किया गया गिरफ्तार

*मोहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा एक दर्जन वारंटीयों को किया गिरफ्तार*
गाजीपुर जनपद में हो रहे अपराध को रोकने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान 12/032025 को मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर ने मय अपने हमराह का. मनीष कनौजिया का.संजीव यादव, राहुल वर्मा.म. का.संध्या चौधरी,का. रक्षाराम यादव, का.मनोज यादव, उ.नि.लल्लनराम बिन्द,उ. नि.कृष्णा कुमार सिंह, उ. नि. मैयादिन, उ. नि. हरिशचन्द्र सिंह,मय हमराह कोमल सिंह,का. सुधांशु पांडे, जितेंद्र यादव, उदयनारायण उ. नि. होरिल यादव,मय हमराह अजित भारती,का. विकास मौर्या,रवि कुमार, म. का.सत्यरूपा यादव द्वारा ग्राम आबादान उर्फ़ बैरान और ग्राम मूर्तजीपुर से लगभग एक दर्जन वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार दौराने गिरफ्तारी मानवाधिकार के नियमों व मा0 उच्चतम न्यायालय के दिशा न विधिक कार्यवाही की जा रही है.
*गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता –*
*1* .कन्हैया राम पुत्र चन्द्रिका राम उम्र 53 वर्ष
*2* .जितेन्द्र कुमार राम उर्फ बुझावन पुत्र रामा उम्र 35 वर्ष
*3* .दिनेश राम पुत्र चन्द्रिका राम उम्र 61 वर्ष
*4* .गोविन्द पुत्र रामा राम उम्र 25 वर्ष
*5* .सत्यप्रकाश पुत्र श्याम रथी उम्र करीब 40 वर्ष
*6* .सतेन्द्र उर्फ सत्यनारायन पुत्र दिनेश उम्र 32 वर्ष
*7* .गोल्डेन पुत्र प्रेमचन्द उम्र करीब 34 वर्ष
*8* .सोनू पुत्र रामचन्द्र राम उम्र करीब 25 वर्ष
*9* . प्रेमचन्द पुत्र स्व0 तिलेश्वर उम्र 65 वर्ष
*10* .रामचन्द्र पुत्र फेकू राम उम्र करीब 50 वर्ष
*11* . जितेन्द्र कुमार उर्फ भोला पुत्र सुरेश उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासीगण आबादान उर्फ बैरान थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*12* . लक्ष्मण राम पुत्र सुखनन्दन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुर्तजीपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
*1* .प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मय टीम थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर