मोहम्मदाबाद पुलिस ने घेराबंदी कर 15 जुवाड़ियों को पकड़ा
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जुवाड़ियों हुई विधिक कार्यवाही

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हए 30460/- रुपये नकदी, लकी ड्रा टिकट,कैल्कुलेटर,फोन व कलम दफ्ती के साथ 15 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक *08.03.2025* को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा मुहल्ला जफरपुरा कस्बा मुहम्मदाबाद में अवैध जुआ संचालन/खेलने की गोपनीय सूचना पर व0उ0नि0 लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 04 टीम बनाकर अनस खां पुत्र अच्छू खां निवासी मुहल्ला जफरपुरा कस्बा मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर के नवनिर्मित मकान पर पहुँच कर घेराबंदी करके छापा मारा गया तो कई व्यक्ति कमरे के अन्दर खेलते हुए पाये गये । जिनके हाथ मे टिकट का बुकलेट , कलम दफ्ती ,कैल्कुलेटर, नगदी रुपया और मोबाईल फोन बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 78/2025 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1-* विरेन्द्र यादव पुत्र पारस नाथ यादव निवासी मुहल्ला जफरपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*2-* करन सागर उर्फ दरोगा पुत्र कैलाश बिंद निवासी वार्ड नं0 1 दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर 3-सोनू चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी शाहनिंदा चौकी कस्बा मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*4-* मेराज अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल हलीम निवासी वार्ड नं0 10 दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
*5-* अजय गुप्ता पुत्र मोती लाल गुप्ता निवासी भट्टी मुहल्ला सदर रोड कस्बा मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*6-* साहिबे आलम पुत्र कमरुद्दीन निवासी मुहल्ला जफरपुरा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*7-* सुभाष बिन्द पुत्र मन्नू बिन्द निवासी मुहल्ला युसुफपुर अकटहिंया थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*8-* राहुल सैनी पुत्र पारसनाथ सैनी निवासी अदिलाबाद थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*9-* रामानन्द पुत्र हरिनारायण वर्मा निवासी अदिलाबाद थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*10-* मोहम्मद इलताफ पुत्र टेलू निवासी वकिलबाड़ी गढवा मुहल्ला वार्ड नं0 04 थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*11-* बाबर अली पुत्र फकरूद्दीन निवासी मुहल्ला जफरपुरा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*12.* राजकुमार पुत्र लालमुनी राम निवासी अदिलाबाद थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*13.* गिरधारी राम पुत्र सचिदानन्द निवासी मुहल्ला रौजा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*14.* भरत कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रहलाद कुमार गुप्ता निवासी मुहल्ला अग्रवाल टोली थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*15-* नसीम पुत्र बुट्टा निवासी युसुफपुरगंज अहिर टोला थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*बरामदगीः-*
कुल 30460/- रुपये नकदी तथा मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर, लकी ड्रा टिकट,कलम व दफ्ती ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री रामसजन नागर मय हमराह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
*2.* व0उ0नि0 लाल बहादुर सिंह मय टीम थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।