गाजीपुर प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बने सुहैल अनवर उर्फ रिशु

सुहैल अनवर बने गाज़ीपुर प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष
गाज़ीपुर: राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अनुप शुक्ला जी के निर्देशानुसार गाज़ीपुर के प्रमुख युवा उद्यमी एवं समाजसेवी, दी हिन्द बजाज के प्रोप्राइटर जनाब रिशु उर्फ सुहैल अनवर को गाज़ीपुर प्रतिनिधि मंडल का वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आज सुहैल अनवर ने जिला कार्यालय पहुंचकर अपना नियुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर गाज़ीपुर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने विश्वास जताया कि सुहैल अनवर अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उनके मार्गदर्शन से व्यापार मंडल और मजबूत होगा, और सभी सदस्यों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ेगा। इस नियुक्ति से गाज़ीपुर व्यापार समुदाय में खुशी की लहर है।