गाजीपुर के मरदह थाना अंतर्गत भैंस चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक घायल चार आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर: भैंस चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक घायल, चार आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर जनपद के थाना मरदह पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो भैंसों की बरामदगी करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपी निजामुद्दीन पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह कार्रवाई थानाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई, जिसमें उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल पारो गिरी, कांस्टेबल अजीत यादव, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार व हेड कांस्टेबल पवन पाल शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि मामला थाना मरदह पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 64/25 धारा 303(2), 317(2) BNS से जुड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन एक आरोपी निजामुद्दीन ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो भैंसें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार कहां तक जुड़े हैं।
गाजीपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।