गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचौरी गांव में दिनदहाड़े दो युवक को गोली मारकर हत्याकर कर दी गई क्षेत्र में दहशत का माहौल मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद

“दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों कि हत्या, इलाके में दहशत
गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उंचौरी गांव में दिनदहाड़े 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई,हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई,फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है,ग्रामीणों द्वारा शव को थाने ले जाने पर विरोध किया जा रहा है,परिजनों संग ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। युवकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं। मौके से ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस से ले जाने पर घेर लिया। एएसपी सिटी समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पुलिस की मानें तो आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, एसपी ग्रामीणभी मौजूद रहे,
क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया 2 युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है,हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश मालूम पड़ती है,तफ्तीश की जा रही है जल्द ही हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे।”