बरेसर पुलिस और करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेसर पुलिस की मुठभेड़ में एक अपराधी राजू यादव गिरफ्तार
गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना एवं करीमुद्दीनपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक नंबर अभियुक्त घायल गिरफ्तार कब्जे से एक आदत पिस्टल 32 बर दो आदत खोखा कारतूस 32 बर वह एक आदत जिंदा कारतूस 32 बर बरामद अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना अध्यक्ष बरेसर वी प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर में हमराहियों द्वारा शिवरी अमहट थाना परिसर के पास चैकिंग के दौरान असर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल मोड़कर बलिया की तरफ भागने लगा तत्काल थाना अध्यक्ष बरेसर व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर द्वारा संदिग्ध मोटरसाइकिल का पीछा किया गया कि उक्त व्यक्ति तिराहीपुर सीधागर घाट मुबारकपुर जुगनू गांव ढलान के पास फिसल कर गिर गया पुलिस द्वारा ललकार कर आत्म समर्पण के लिए कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर अवैध पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस द्वारा आत्मरक्षा जवाबी कार्रवाई में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति थाना भदेसर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत मु अ स ५६/२०२५धारा १९१(२) १९१(३) १९०,१०९,३२४(४)३५१(३)३५२ बि एनस मैं मैं वांछित अभियुक्त राजू यादव पुत्र कमल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर जनपद गाजीपुर है पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया इस संबंध में थाना परिसर में मु अ प स ५९/२५ धारा १०९(१) बी बी एन एस व ३/२५ आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उक्त गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है
घायल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राजू यादव पुत्र कमल यादव निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
मु अ स २१/२०२०धारा १४७,२२३,४५२,५०४ भा द वि थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
मु अ स १८२/२०२०धारा ३२३,३५४(ख),५०४ थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
मु अ स २३/२०२४धारा १४७ ,१४९,३२३,३२५,४२७,५०४,५०६ भा द वि थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
मु अ स ५६/२०२५ धारा १९१(२) १९१(३),१९०,१०९,३२४(४),३५१(३),३५२, बी एन एस थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी का स्थान तिराहीपुर सिद्धगर घाट मुबारकपुर जुगनू गांव ढलान के पास से थाना बरेसर जनपद गाजीपुर बरामद की विवरण एक आदत पिस्टल 32 बर दो आदत खोखा कारतूस 32 बर एक आदत जिंदा कारतूस 32 बर एक आदत मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBL h a w 026khB08358
गिरफ्तारी व बरामद की करने वाली टीम
थाना अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाठक मैं हमारा थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार बरवार करीमुद्दीनपुर में हमारा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर