बाईक सवार महिला की गिरने ट्रक ने रौंदा और दूसरी महिला घायल
बाइक पर बैठी महिला, अनियंत्रित होकर महिला को गिरने पर ट्रक ने कुचला, और दूसरी महिला घायल

*शेरपुर की महिला की बलिया के कोरंटाडीह के पास ट्रक से कुचलकर, दूसरी घायल*
*गाजीपुर*। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह पुलिस चौकी के निकट डाक बंगले के पास अनियंत्रित बाइक के पलट जाने से उसी दरमियान गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी तरफ गिरी महिला घायल हो गई। वहीं बाइक चला रहा है किशोर भी घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के अमाव गांव से अपने मायका गई सीमा प्रजापति एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर वापस आ रहे थे। कोरंटाडीह के पास वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सीमा प्रजापति पत्नी संदीप प्रजापति निवासी शेरपुर कलां थाना भांवरकोल के रूप में की गई। वहीं हादसे में घायल दूसरी महिला को पुलिस ने इलाज हेतु बलिया जिला अस्पताल भेजवाया। स्थानीय लोगों ने सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप हो गया। जाम की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक बलिया कृपाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी सदर उस्मान एवं थानाध्यक्ष नरही नदीम अहमद फरीदी एवं चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह गणेश पांडेय ने लोगों को समझकर आवागमन को सुचारू बनाया।