Uncategorized
युसूफपुर रेलवे क्रासिंग के समीप मटर लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई
युसूफपुर रेलवे स्टेशन के आगे क्रॉसिंग के पास शनिवार को सुबह करीब 5:30 बजे एक बड़ा हादसा टला

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर रेलवे क्रॉसिंग शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया जब यूसुफपुर रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास मटर से लदी एक डीसीएमUP61BT6734 अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में कोई हादसा नहीं हुआ और ड्राइवर बाल बाल बच गया,प्राप्त जानकारी के अनुसार ये डीसीएम कुंडेसर से मटर लोडिंग कर के गोरखपुर के लिए जा रही थी, बताया जा रहा है की तेज रफ्तार के वजह से अनियंत्रित होकर यूसुफपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पलट गई,मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित निकल गया इस घटना में ड्राइवर को कोई विशेष चोट नहीं आई,,,,,इसका सुचना स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया मौके पर मौजूद ग्राम वासियों के अनुसार का कारण संभावित सड़क की स्थिति या ओवरलोडिंग भी हो सकता है,,,