Uncategorized
ट्रेन में 65 वर्ष वृद्धि की मौत,शिनाख्त मे पुलिस जुटी
गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी मेमो ट्रेन में एक वृद्ध की मौत हो गई

“गाजीपुर । स्टेशन मास्टर गाजीपुर सिटी द्वारा एक मेमो दिया गया की कुंभ स्पेशल ट्रेन ECR यान सं0 057207 जो रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी है । उसके एक कोच में एक व्यक्ति मृत पड़ा है । सूचना पाकर जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार अपने हमराहीओ के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परंतु शिनाख्त नहीं हो पायी । मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि मृतक के संबंध में कोई सूचना या जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना जीआरपी गाजीपुर सिटी को दे।”