सरस्वती पूजा समिति के लोगों ने ब असहाय को कंबल वितरण किया
गाजीपुर बरेसर थाना के अंतर्गत सरस्वती पूजा समिति के लोगों ने किया कंबल वितरण

मां सरस्वती पूजन समिति ने असहायो में कंबल वितरण कर किया ने कार्य
गाजीपुर बरेसर ग्राम सभा दहेंदु में हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से मां सरस्वती का पूजन बंधन कराया गया बताया जाता है कि कई वर्षों से ग्राम सभा दहेंदु में मां सरस्वती का पूजा नवयुवक मंगल दल द्वारा कराया जाता है संचालन कर रहे मास्टर रामानुज गुप्ता ने बताया कि इस कमेटी में हम युवा कमेटी 150 की संख्या में है जो लगभग 125 लोग ऐसे हैं जो नौकरी करते हैं और उनका सहयोग बाहर रहकर भी पूरा का पूरा रहता है और बाकी हम जो बचते हैं गांव में पूजा से लेकर दुख सुख किसी गरीब की शादी हो बढ़ बढ़कर हिस्सा लेते हैं और उनका भरपूर सहयोग किया जाता है और इसी तरह हर साल की तरह मां सरस्वती पूजा में गांव के जितने असहाय लोग हैं चाहे वह पुरुष हो या महिला हो उन सब में कंबल वितरण कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया जाता है इस साल भी 150 कंबलो का कमेटी द्वारा वितरण किया गया इस कमेटी के अध्यक्ष पीयूष कांत ,सिंह उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुबोश शर्मा,मंत्री अमरजीत खरवार, व्यवस्थापक अजीत शर्मा,दुर्गा प्रसाद , सदानंद यादव,हरिकेश यादव, लक्ष्मण पांडे,प्रदीप सिंह,विनोद, सोनू , पंकज, ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे