सरस्वती पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक शांति व नियमों के पालन की अपील
गाजीपुर बरेसर थाना अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के अगुवाई में पीस कमेटी की हुई बैठक संपन्न

गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर क्षेत्र मे आगामी सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बरेसर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष महोदय ने की, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक में बरेसर थाना अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान सभी लोग आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक शोर-शराबा न करे, न ही हाई स्पीड में डीजे का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाना चाहिए, न कि किसी तरह के विवाद या अशांति का कारण बनना चाहिए।
बैठक में स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे पूजा को शांतिपूर्ण और गरिमामयी तरीके से संपन्न करेंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।