समाजसेवी महबूब कुरैशी को पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद द्वारा किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश सरकार में रही पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद द्वारा किया गया सम्मान

ऑल इंडिया जामियातुल कुरैश और जिला जमीयत उलेमा लखनऊ उत्तर प्रदेश के तरफ से एक प्रोग्राम होटल मेजबान में मुन्किद हुआ जिसमें बहुत ही शानदार शख्सियत ने शिरकत की और चौधरी आले उमर कुरैशी साहब को खिराजे अकीदत पेश की जिसमें भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेत्री श्रीमति प्रो,रीता बहुगणा जोशी जी जनाब सिराजुददीन कुरैशी साहब जनाब हजरत मौलाना अबुल इरफान मियाँ फिरंगी महली साहब जनाब हजरत मौलाना खालिद रशीद साहब फिरंगी महली जनाब हाजी युसूफ कुरैशी एडवोकेट साहब जनाब हजरत मौलाना अम्बार साहब नदवी जनाब अनींस मन्सूरी साहब पूर्व राज्यमंत्री अकरम अन्सारी साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष मोमिन अन्सार सभा रिजवान साहब पुर्व डी जी पी जनाब बुलन्द अख्तर कुरैशी साहब जनाब महबूब साहब गाजीपुर जनाब रईस खान साहब होटल मेजबान जनाब मोईनउददीन कुरैशी साहब हिना ट्रैवेल सर्विस जनाब नूर मोहम्मद कुरैशी साहब बुलन्दशहर जनाब अरीफुददीन कुरैशी मेरठ जनाब अफजाल कुरैशी कानपुर जनाब अदनान कुरैशी आगरा जनाब दिलशाद कुरैशी कानपुर जनाब सिराज चौधरी इटावा जनाब इमरान कुरैशी साहब जनाब शहाबुद्दीन कुरैशी साहब जनाब अज़ीज सिद्दीकी साहब जनाब अब्दुल वहीद कुरैशी साहब जनाब मर्तुजा अली साहब जनाब आरिफ ज्वैलर्स साहब जनाब अब्दुल कुददुश हाशमी साहब जनाब अशफाक कुरैशी साहब और बेशुमार शख्सियत ने शिरकत की और बेहतर समाज सेवक जनाब महबूब क़ुरैशी साहब ग़ाज़ीपुर को चौधरी आले कुरैशी अवार्ड से सम्मानित किया गया और चौधरी शादाब कुरैशी महासचिव आल इंडिया जमियतुल कुरैश ने सब का शुक्रिया अदा कियाइसी क्रम मे
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रही, प्रयागराज की पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेत्री माo रीता बहुगुणा जोशी और जनाब सेराजुद्दीन क़ुरैशी साहब द्वारा समाजसेवी महबूब क़ुरैशी को बेहतर सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया…
हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि
के लिए अल्लाह पाक से कामना करते है,
आप हमारे क्षेत्र के भावी समाजसेवी है,
आप क्षेत्र के सबसे उत्तम पद के योग्य है,
मरहूम आले उमर चौधरी साहब के बरसी में शामिल हुए और उनके व्यक्तित्व को प्रस्तुत कर सबका मार्गदर्शन किये …
इस मौके पर पुरे प्रदेश से आये हुए आगंतुको का सहिर्दय स्वागत
किये,
साथ में पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश जनाब
रिजवान अहमद साहब,
जनाब शहाबुद्दीन क़ुरैशी साहब,
जनाब महबूब कुरैशी साहब,
इमरान क़ुरैशी साहब, अशफाक कुरैशी साहब, शादाब चौधरी साहब और प्रदेश से आये हुए सभी साथी गढ़ उपस्थित रहे..