शिव बारात में झूम उठा पूरा नगर, पुरे नगर में गुज़ उठा हर हर महादेव के नारे

*शिव बारात में झूम उठा पुरा नगर, हर ओर गूंजे ‘हर-हर महादेव’
*मुहम्मदाबाद, गाजीपुर।*
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु भक्तिपूर्ण उत्साह के साथ शामिल हुए। पूरे नगर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे, और शिवमय माहौल देखने को मिला।
शिव बारात का शुभारंभ स्थानीय शाहनिंन्दा हनुमान मंदिर से हुआ। इस दिव्य शोभायात्रा में घोड़े, गधे, गाजे-बाजे और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बारात प्रमुख मार्गों—पकड़ी, धारा नगर, चौक, गोलंबर, रूई मंडी, फाटक, फल मंडी, अंसारी रोड, वकील बाड़ी से होते हुए महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही।
नगर के सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालु गंगा स्नान कर शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। विशेष रूप से सोमेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे संपूर्ण क्षेत्र शिवमय वातावरण में डूबा नजर आया।
शिव बारात के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी शिवपूजन अपनी टीम के साथ पूरी बारात के दौरान मुस्तैद रहे। गंगा घाट पर भी विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर निकली भव्य शिव बारात ने नगरवासियों को आस्था, भक्ति और उल्लास से भर दिया।