Uncategorized
सड़क पार कर रहे वृद्धि को अज्ञात स्कार्पियो ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
गाजीपुर जनपद के गौसपुर निवासी धर्मचंद्र यादव की रोड हादसे में मौत

सड़क पार कर रहे वृद्ध को अज्ञात स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
गाजीपुर जनपद के ग्राम गौसपुर निवासी धर्मचंद्र यादव (70 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय महादेव यादव की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वृद्ध जब सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर वाहन और आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।