राजमहल होटल एंड मैरिज हॉल का हुआ भब्य उद्घाटन
राजमहल मैरिज हॉल का आलिया हम जाने किया पिता काट कर शुभआरंभ

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद नगर में बुधवार की शाम भव्य समारोह के बीच होटल राजमहल एंड मैरेज पैलेस का उद्घाटन किया गया। मुहम्मदाबाद ट्रॉमा सेंटर के पीछे स्थित इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ आलिया हमज़ा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अमीर हमज़ा ने कहा कि यदि समाज में नारी शक्ति को सशक्त बनाना है तो बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने घर से ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए, इसी सोच के साथ उन्होंने अपनी बेटी को इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनाया।
समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और आलिया हमज़ा व अमीर हमज़ा को शुभकामनाएं दीं। अमीर हमज़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल राजमहल एंड मैरेज पैलेस में शादी-विवाह, तिलक, रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी जैसी विभिन्न सामाजिक आयोजनों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपू वर्मा, पूर्व विधायक शिफ़गतुल्लाह अंसारी, पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद, छोटे अंसारी, हीरू अंसारी, डॉ. आकाश यादव, डॉ. फैसल खां, पत्रकार वसीम रज़ा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अमीर हमज़ा की पत्नी शमा परवीन और पुत्र आमिर शादाब व आमिर अफ़ज़ल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।