पीडीए पर चर्चा को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक
पीडीए पर चर्चा की अध्यक्षता संगीता गुप्ता द्वारा किया गया

*नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के आवास पर पीडीए बैठक सम्पन्न, सपा की योजनाओं पर हुई चर्चा*
*गाजीपुर, मोहम्मदाबाद:* नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रईस अहमद के आवास पर पीडीए की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगीता गुप्ता ने की। बैठक में समाजवादी पार्टी की विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रईस अहमद ने समाजवादी सरकार के दौरान चलाई गई लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाजवादी सरकार ने आम जनता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की थीं, जिनका लाभ जनता को मिलना चाहिए।
बैठक में उपस्थित अजय यादव, सभासद ममसाद अंसारी और हैदर राईनी ने भी समाजवादी योजनाओं के प्रभाव और उनके लाभों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग, खासकर गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया था।
इस बैठक में नगर पालिका के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने नगर विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के अंत में समाजवादी पार्टी की योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने और आम जनता तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।