निकाह मुकम्मल होने पर सभी लोगो दिया मुबारकबाद डॉ आरिफ अंसारी
युसूफपुर मछली बाजार के मरहूम अबुलैस अंसारी के साहबजादे का निकाह हुआ मुकम्मल

गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर मछली बाजार के रहने वाले मरहूम आबूलैश साहब के साहबजादे डॉक्टर आरिफ अंसारी का आज बड़ी शादगी से शादी बलिया जिला के अमाव सुहाव गाँव जनाब अब्दुल रब्बानी साहब की शाहबजादी आरजू खातून से निकाह हुआ, निकाह ईशा के बाद मुकम्मल होने के बाद दूल्हे के भाई नवाब अंसारी ने अपने दोस्तों के साथ खुशी जाहिर किया,इसी मौके पर डॉ.फैसल खान,मिर्ज़ा रागिब बेग, बीरु भाई, टंपू भाई, मास्टर फ़िरोज़ साहब, क्यामुद्दीन पम्पू भाई, फेकू कुरैशी, पत्रकार शाहनवाज़ अहमद, राजू,ताबिश इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद रहे इसी क्रम मे दानिश अंसारी ने विशेष रूप से मेहमान लोगो का देख रेख करते हुए इस निकाह के मुकम्मल होने पर लोगो को मुबारकबाद दिए,,,,
इसी क्रम आलमगीर रइनी ने नाश्ते का लुफ्त लेते हुए,इस शादी मे एक अलग शादगी देखने को मिला,इस शादी का चर्चा मोहम्मदाबाद के लोगों में खास चर्चा का बिषय बना हुआ है ।भारत में शादी शान और शौकत से करने में लोग फख्र महसूस करते हैं ।उन्हें अपने पड़ोसी का ख्याल नहीं होता है। लेकिन हर जमाने में कुछ लोगों ने अपने नेक अमल से बड़ा संदेश दिया है। बलिया के अमाव सुहाव के पास स्वस्तिक मैरेज हाल मे अमल से सुन्नते रसूल को अपनी जिंदगी में लाने का प्रयास किया है, इसी मौके पर कवि सरफराज़ आसी ने इस सन्दर्भ मे पेस किए,,,
सफ़र बेताब लम्हों का यूँ ही जारी रहे, या रब
हर इक दिन हो ख़ुशी का और मुसर्रत की रहे हर शब
इलाही इनके गुलशन में ख़ेज़ाँ का दिन न हो कोई
यही मिलकर दुआ अल्लाह से ‘आसी’ करें हम सब
ख़ुदा बख़्शे तुम्हारी ज़िन्दगी में हर ख़ुशी तुमको
मुबारक हो मेरे भाई शरीके ज़िन्दगी तुमको
पाक़ीज़ा हो मेरा रिश्ता उस से इस कदर मौला !
के जन्नत तक ,उसका हाथ मेरे हाथ में हो!!