Uncategorized
मोहम्मदाबाद थाना समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार ने सुनी लोगों की फरियाद
कोतवाली मोहम्मदाबाद परिसर में थाना समाधान दिवस के मौके पर राजस्व से जुड़े 6 मामले आए,तहशीलदार ने दिए निर्देश

*मुहम्मदाबाद: थाना समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार ने सुनी फरियाद*
*गाजीपुर जनपद मे थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद में तहसीलदार राम जी एवं सहायक चकबंदी अधिकारी अरुण कुमार तथा कोतवाल शैलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सबसे दिलचस्प मामला एक फौजी से जुड़ा आया जिस पर काफी देर तक फौजी ने अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान राजस्व से जुड़े कुल 6 प्रकरण आए जिस पर तहसीलदार ने गंभीरता से लेते हुए उनके निस्तारण हेतु संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान, लेखपाल प्रवीण कुमार, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।