Uncategorized
मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में कार्यरत राजकुमार रावत सड़क हादसे घायल, बनारस ट्रामा सेंटर के लिए रेफर
अज्ञात बाइक सवार के टककर से सरकारी कर्मचारी घायल

*लेखाकार राजकुमार रावत सड़क हादसे में घायल, बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर*
*मुहम्मदाबाद- गाजीपुर।* जनपद के मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में कार्यरत लेखाकार राजकुमार रावत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वह गंगौली से यूसुफपुर आ रहे थे, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गहरी चोट आई, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल गाजीपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
फिलहाल, पीड़ित का इलाज जारी है और उनके परिजन एवं शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।