मैजिक चालक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या बेटे ने लगाया पुलिस पर आरोप
रामपुर मजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत माझा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आया 54 वर्ष मैजिक चालक ने अपने ही घर में फंदे पर लटक कर किया आत्महत्या

गाजीपुर जनपद के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव से एक बहुत ही दर्दनाक समाचार प्राप्त हो रहा है। जहां पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक मैजिक चालक ने रविवार की देर रात फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया।मृतक के पुत्र आशीष ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार रामपुर मांझा पुलिस को ठहराया है। ग्रामीणों की सूचना पर जब सोमवार की सुबह पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई। विरोध स्वरूप ग्रामीण शव को थाने में रखकर मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। विस्फोटक हालात को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों की इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किए । मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता आयु 54 वर्ष रविवार की रात घर में ही फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। उसके बेटे और बेटी के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहे थे कि अचानक एक नाबालिग बाइक सवार पिता की मैजिक से टकराकर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची रामपुर मांझा पुलिस ने मैजिक गाड़ी सहित पिता को कब्जे में ले लिया।उसके पिता को छोड़ने के बदले पुलिस ने रिश्वत की मांग करने लगे। मृतक के बेटे ने बताया की रामपुर मांझा थाने में तैनात सिपाही गौरव नायक द्वारा बार बार रिश्वत की मांग के साथ साथ उसके पिता को प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे तंग आकर उसके पिता ने आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होते ही सैदपुर के विधायक अंकित भारती के प्रतिनिधि व पिता ओपी भारती ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया और एक लाख रुपए का चेक एवं 10 हजार की नगद राशि परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में सौंपी । मृतक के परिवार में पत्नी कृष्णा,पुत्र आशीष, आलोक और पुत्री रंजना और और अंजना को बिलखता छोड़ गया,,,,,