जंगीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25000 का इनामी बदमाश को दबोचा
गाजीपुर जनपद के जंगीपुर पुलिस ने तत्परता से चेकिंग के दौरान 25000 इनामी बदमाश को एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

गाज़ीपुर जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत आज दिन सोमवार को जंगीपुर थाना के उ० नि० सुनील कुमार सिंह (चौकी प्रभारी) मण्डी समिति मय हमराह के संदिग्ध व्यक्तियों के चेंकिंग के दौरान ताजपुर मोड के पास से 25000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र (28 वर्ष ) जिसके कब्जे से 1 अदद नाजायज देशी तमन्चा 0.315 बोर व एक अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर *मु0 अ0 सं0 36/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* का अभियोग थाना जंगीपुर पर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । इन अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 67/21 धारा 60(A)/ 272/ 419/ 420 /467/468/471 भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ।
2. मु0अ0सं0 179/22 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ।
3. मु0अ0सं0 78/23 धारा 8/20 एनडीपीएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर ।
4. मु0अ0सं0 258/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
5. मु0अ0सं0 24/22 धारा 34/ 392/ 411/419/420/ 506 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर ।
6. मु0अ0सं0 25/22 धारा34/307 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर ।
7. मु0अ0सं0 26/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर ।
8. मु0अ0सं0 38/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
9. मु0अ0सं0 36/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर में मुकदमा दर्ज है”