इस्लाह ऐ मोअशरा को मजबूत बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे हैं कोशिश
फिर लोगों में इस्लामी मात्रा को मजबूत बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे हैं कोशिश

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर। इसलाह-ए-मोआशरा के ताल्लुक से गंगा पार के क्षेत्र मोहम्मदाबाद में मजबूती पैदा करने के लिए पूर्व अध्यक्ष हांजी अब्दुल कलाम और मौलवी अबरार पर्यवेक्षक का विगत कल ग्राम सभा मुर्की खुर्द ग्राम सभा मुर्की बुजुर्ग ग्राम सभा मच्छटी ग्राम रानीपुर और फखनपुरा ग्राम सभा मैं कई जगह बैठकर के समाज में फैली हुई शादी विवाह से लेकर और दूसरे गलत रस्म__ व_रवाज को खत्म करने के लिए बैठक की गई और नई कमेटी बनाने के लिए लोगों को कहा गया।
आज दिनांक 31 जनवरी बाद नमाज जुमा ग्राम सभा मूर्की खुर्द कि लोगों की खुली बैठक बुलाई गई। जिसमें सरपरसतआला हाजी मौयनुद्दीन खान अध्यक्ष समीउल्लाह खान (प्रधान) उपाध्यक्ष नूरूल हक खान सचिव खानअंहमद जावेद सहसचिव इलियास खान जॉइंट ट्रेजर अब्दुल मन्नान खान और अब्दुल वहाब खान सदस्य सहाबुद्दीन खान उर्फ साहब अब्दुल्ला खान शकील खान तुफैल खान कौसर खान मोहिद्दीन खान सिराजुद्दीन खान उर्फ बेचू नसीम खान परवेज खान को आम समिति से चुना गया। वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभा मुर्की बुजुर्ग में भी खुली बैठक के माध्यम से अध्यक्ष अयूब खान उपाध्यक्ष नजीर अहमद खान सचिव तसोबर खान सह सचिव अफरोज खान एवं सदस्य अब्दुल समद खान सलाउद्दीन खान मुनीर खान को गांव की आम सहमति से चुना गया है l
इस अवसर पर पर्यवेक्षक मौलवी अबरार खान ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि हर जमाने में जमाने की लिहाज से सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए प्रयास किया गया हैl जिसे बाद में याद किया जाता है lउस समय इसकी मुखालफत होती हैl बाद में लोगों को समझ में आता हैl हमारी भलाई के लिए लोगों ने संघर्ष किया है और उसका असर भी पड़ता हैl
पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने अपने संबोधन ने कहा की जब तक शादी ,सादगी से नहीं हौ गी ।उस वक्त तक समाज परेशान होता रहेगा ।इस्लाम धर्म में शादी को जितना आसान बना कर बलात्कारियों के लिए जो निर्धारित किया है ।उस का नतीजा है जहां यह पालन होता है वहां बुराइयां कम है।