छेत्रधिकारी के उपस्थिति में रविदास जयंती और शबे बरात को मद्देनज़र रखते हुए पीस कमेटी की हुई बैठक
मरदह थाना परिसर मे पीस कमेटी की हुई बैठक

थाना मरदह में संत रविदास जयंती को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
गाज़ीपुर जनपद के मरदह थाना परिसर में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद ने की, जिसमें प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, एसआई अवधेश राय सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, संभ्रांत लोग एवं धर्मगुरु उपस्थित रहे।
बैठक में संत रविदास जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, भजन-कीर्तन, सुरक्षा व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद ने सभी से अनुरोध किया कि पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा, लेकिन किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजन की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में प्रेम, समानता और भाईचारे का संदेश दिया था, जिसे सभी को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।