Uncategorized

बस मालिक पर हुआ हमला, मनबढ़ो का है रोड पर कब्जा

गाज़ीपुर जनपद मे कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दबंगों ने दिनदहाड़े एक बस मालिक और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया। बिट्टू बस के मालिक असलम अंसारी की बस रसड़ा-ढोटारी-बरेसर रूट पर चलती है। कुछ दिन पहले कुछ दबंगों ने उन्हें बस संचालन न करने की धमकी दी थी, लेकिन उन्होंने कानून का पालन करते हुए बस का संचालन जारी रखा।

25 फरवरी 2025 को जब असलम अंसारी अपने बेटे चांद और मित्र धर्मराज के साथ आरटीओ ऑफिस से लौट रहे थे, तो मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र गौसपुर के पास NH31 पर अचानक उनकी गाड़ी को 15-20 हमलावरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वे लहूलुहान हो गए। हमलावरों ने उनके मोबाइल फोन और 5800 रुपये नकद छीन लिए और उनकी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

असलम अंसारी ने हमलावरों में से कुछ को पहचान लिया, जिनमें जुगनू यादव, रामदूलार यादव, उदय यादव, रामायण यादव, अमित और कुछ अन्य शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। अब यह देखना होगा कि पुलिस इन दबंगों पर सख्त कार्रवाई करती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। जनता को न्याय का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!