Uncategorized

बिजली विभाग के चेकिंग से मचा हड़कंप,इसी क्रम मे गलत मीटर रीडिंग बनाने वालो कर्मचारियों पर पर भी हुई कठोर कार्रवाई

बिजली बिल बकायादारों के लिए.टी.एस.योजना के तहत ब्याज में 80% दी जा रही है छूट

👉गाजीपुर जनपद मे बिजली विभाग विभिन्न जगहों पर
कार्रवाई लगातार जारी है इसी क्रम में बिजली चेकिंग के संबंध में चेकिंग के दौरान गाजीपुर शहर में 9 मोहम्मदाबाद में 20 और करीमुद्दीनपुर में 14 लोगों पर फिर किया गया, इसी क्रम मैं कल 43 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई की गई कार्रवाई करते ही चेकिंग के दौरान हड़कंप मच गया अधिशासी अभियंता ने बताया कि समाधान योजना उत्तर प्रदेश सरकार एक मुफ्त समाधान योजना के तहत बकाया दारु को ब्याज में 80% तक की छूट दी जा रही है उपभोक्ता 15 फरवरी तक यह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं खंड क्षेत्र में जनवरी में विभाग ने 30 हजार लोगों से 11 करोड रुपए की बकाया वसूली की है, इसी क्रम में विभाग की कड़ी कार्रवाई में ₹10000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को की बिजली काटी जा रही है साथ ही साथ बिलों में सुधार के लिए भी कदम उठाए गए हैं दिसंबर में लगभग 2000 उपभोक्ताओं के बिल सही किए गए और गलत बिल बनाने वाले 8 मीटर रीडर को बर्खास्त भी किया गया,चेकिंग के दैरान मौजूद रहे बिजली विभाग जे. ई. विनोद यादव, एस.एस.ओ. सुनील कुशवाहा, एस. एस. ओ.रोहित गुप्ता,एस एस ओ अवनीश लाईनमैन दिलीप, सहायक लाइनमेन नन्हे खान, फिरदोस, आदिल इत्यादि लोग मौजूद रहे साथी साथ नगर के जाने-माने समाजसेवी रेयाज अहमद भी मौजूद रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!