Uncategorized
भावरकोल थाना परिसर में समाधान दिवस के मौके पर नायब तहसीलदार भगवान पाण्डे ने सुनी फरियाद
नायब तहसीलदार ने भावरकोल थाना परिसर में फरियादियों की सुनी समस्याएं

*भांवरकोल:थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने सुनी फरियाद*
गाजीपुर जनपद के समाधान दिवस के मौके पर थाना भांवरकोल में नायब तहसीलदार भगवान पांडेय और थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कुल तीन प्रार्थना पत्र आए जिसमें मौके पर एक का निस्तारण किया गया। प्रार्थना पत्रों में मच्छटी निवासी कैसर खान का जमीन विवाद, चंद्रकेश राय शेरपुर कलां का जमीन संबंधी प्रकरण, रामप्रवेश शर्मा का भूमि संबंधित प्रकरण आया। दो प्रार्थना पत्रों को संबंधित को प्रेषित कर उनके निस्तारण हेतु नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने निर्देश दिया।