Uncategorized
आग लगने से 10 झोपड़ी जलकर हुआ राख, लाखो का हुआ नुकसान
आग लगने से कई झोपड़ी जलकर हुआ राख, झोपड़ी में रखे शादी के लिए समान हुआ बर्बाद

“गाजीपुर जनपद भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर के मौजा चक भागों में शुक्रवार की दोपहर 11:30 के करीब लगी आग में 10 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई और लाखों का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर के मौजा चकभागों में श्यामनारायण यादव पुत्र सिंहासन यादव की रिहायशी झोपड़ी में आग सबसे पहले लगी और देखते-देखते अन्य लोगों के झोपड़ियां को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें चारपाई पशुओं का चारा, छांटी उपले आदि जले हैं।इस आग लगी की घटना में श्याम नारायण की बेटी सुधा की शादी 6 मार्च को रेवतीपुर क्षेत्र के किसी गांव में तय थी। शादी में देने के लिए श्याम नारायण ने अनेक सामान इकट्ठा किए थे जो इस घटना में जलकर स्वाहा हो गया और लाखों रुपए के नुकसान हो गया”