Uncategorized
यूसुफपुर खान कटरा में जनता पाइप स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर व नगर नगर के सभासद गढ़ भी रहे मौजूद
जनता पाइप स्टोर का एरिया सेल्स मैनेजर और दुकनदार के मामा द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ शुभारंभ इसी मौके पर नगर के सभासद गढ़ भी रहे मौजूद

*युसूफपुर मोहम्मदाबाद नगर मे जनता पाईप स्टोर का हुआ भब्य उद्घाटन*
👉मोहम्मदाबाद क्षेत्र में जनता पाइप स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन इसी क्रम में मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर मोहम्मद अतीक व नगर के सभासद और दुकान के प्रोपराइटर जावेद खान के मामा के हाथों फीता काट कर दुकान का शुभारंभ किया गया, यह दुकान यूसुफपुर खान कटरा में स्थित है,जो की दुकान पर सामान के साथ-साथ प्लंबरिंग के लिए अच्छे कारीगर द्वारा प्लंबरिंग का कार्य भी कराया जाता है. इसी क्रम में समरसेबल बोरिंग का कार्य भी उचित मूल्य पर कराया जाता है,