ट्रक और ई रिक्शा की जोदार टक्कर से एक महिला की मौत आधा दर्जन घायल
मोहम्मदाबाद कोतवाली के अंतर्गत सुरतापुर गांव के पास आज सड़क दुर्घटना में एक महिला का दर्दनाक मौत व अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए

गाजीपुर । जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत सुरतापुर सहज जनसेवा केंद्र के पास क्षेत्र में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
घटना के अनुसार, भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला निवासी विजय शंकर उपाध्याय की बहन बिना चौबे अपनी मां के निधन के बाद 13वीं तिथि के कार्यक्रम में मायके आई थीं। वह सुबह लगभग 6 बजे टोटो से अपने गांव मृदांतपुर जा रही थीं। जैसे ही टोटो सुरतापुर के पास पहुंचा, पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें सवार चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में बिना चौबे (56 वर्ष), ज्योति पाण्डेय (30 वर्ष), भानु प्रताप चौबे (60 वर्ष), प्रतीक उपाध्याय (24 वर्ष) और 4 वर्षीय आराध्या पाण्डे शामिल हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया गया। गाजीपुर में इलाज के दौरान बिना चौबे की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने इस हादसे के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरी टीम सक्रिय है और उन्हें बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है।