यूपी

थाना खानपुर पुलिस के कारनामे से हो रहे हैं क्षेत्र में चर्चाएं चार पहिया वाहन वाले का चालान काट दिया हेलमेट पर

गाज़ीपुर पुलिस का अजब गजब का चालान काटने का खेल सामने आया


गाजीपुर जनपद के थाना खानपुर का मामला सामने आया कभी पुलिस ऐसा काम कर देती है, जिससे पुलिस की कार्यशैली चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला खानपुर थाने की पुलिस का सामने आया है। जहां की पुलिस ने कार का चालान बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने के आरोप में काट दिया। इतना ही नहीं, चालान की ऑनलाइन रसीद पर भी कार की फोटो डाली लेकिन चालान के आरोप वाले जगह में बिना हेलमेट के दो पहिया चलाना लिखा गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिसिया कार्यशैली चर्चाओं का विषय बन गई है। 

हुआ ये कि दीपक विश्वकर्मा नाम के एक युवक उचौरी से गुजरा तो पुलिस ने उसकी कार का फोटो लिया और फिर उसका चालान काट दिया। जब युवक के मोबाइल पर एक हजार रूपए का चालान कटने का मैसेज आया तो पहले उसे इसे तकनीकी गड़बड़ी समझा और उसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब उसने परिवहन विभाग के वेबसाइट पर चेक किया तो उस नोटिस मिला, जिस पर उसके कार की तस्वीर लगी थी लेकिन नियम का उल्लंघन वाले कॉलम में बिना हेलमेट के दो पहिया चलाने पर चालान काटने की जिक्र किया गया था। 

जिसमें बाकायदा सेक्शन 194 डी एमवी एक्ट 1988 सहित अन्य एक्ट का भी जिक्र किया गया था। इसके बाद तो उसके चालान की नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई, जिसमें कार की तस्वीर लगाकर बिना हेलमेट के दो पहिया चलाने का जिक्र किया गया था। वहीं पुलिस द्वारा किए गए इस चालान पर दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि कार में भी हेलमेट लगाना आखिर कब से अनिवार्य हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!