Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को लिया गया हिरासत में, जानें पूरी डिटेल

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात जानलेवा हमले के बाद पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. अब पुलिस ने एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है.
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 16 जनवरी को हुई उसके बाद से पुलिस जांच में लगी हुई है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में एक खबर और आई है कि मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
सूत्रों ने दावा किया है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था ट्रेन से ट्रेवल कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस संदिग्ध की तलाश वो कर रहे हैं वो एक एक्प्रेस ट्रेन में ट्रेवल कर रहा है. इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उस यात्री को ट्रेन उतरवा लिया गया. संदिग्ध का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया है.
सूत्र बता रहे हैं कि वो यात्री सैफ अली खान मामले के संदिग्ध की तरह दिखता है. पुलिस फिलहाल उसकी जांच कर रही है. अबतक किसी भी तरह का ठोस सबूत पुलिस के हाथ लगा नहीं लगा है.
कहां से लिया गया है संदिग्ध को हिरासत में?
मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हिरासत में लिया गया है. इस संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी और मामले में इसकी भूमिका की जांच जारी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मामले में 35 टीमें लगाई गई हैं, जो आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं.
सैफ मामले में हमलावर संदिग्ध की हुई पहचान?
बता दें कि सैफ पर हमले के 60 घंटों से ज्यादा हो गए हैं और इस बीच एबीपी न्यूज पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. असल में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. एक तस्वीर सामने आई है जो सीसीटीवी में दिखे आरोपी से मिलती जुलती है. हालांकि, पुलिस ने इसी के आरोपी होने का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, शक है कि ये वही शख्स हो सकता है जिसने सैफ पर जानलेवा हमला किया.
संदिग्ध का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की है. इस संदिग्ध के सैफ पर हमला मामले में आरोपी होने की पूरी संभावना है. इसे मुंबई के पूर्वी उपनगर परिसर में 11 दिसंबर को ऐसी ही घटना को अंजाम देते समय लोगों ने पकड़ा था. हालांकि उसे मानसिक रोगी समझकर छोड़ दिया गया, न कि पुलिस के हवाले किया गया.
ये जानकारी भी मिली है कि आरोपी पकड़ में आने के बाद खुद को डिलीवरी बॉय बताता है और अब पुलिस इस नई तस्वीर के सामने आने के बाद इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. उम्मीद है कि इस मामले में बहुत जल्द पुलिस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.